डॉ. ए.के. दक्ष ने लगया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
नहटौर। नूरपुर मार्ग स्थित दक्ष हॉस्पिटल के तत्वाधान में नि:शुल्क बाल रोगियों, महिलाओं व नेत्र रोगीयो की जांच के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नहटौरः प्रेस परिषद के अध्यक्ष सलीम सिद्दीकी ओर विशाल शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजनों से जनमानस को लाभ मिलता है।
रविवार को नहटौर नूरपुर मार्ग पर स्थित दक्ष हॉस्पिटल के तत्वाधान में नि:शुल्क बाल रोग, महिला रोग व नेत्र रोगीयो की चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।कैंप का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी व विशाल शर्मा ने फीता काटकर किया।उद्घाटन के उपरांत उन्होंने कहा कि नि:शुल्क शिविर के माध्यम से दी जाने वाली चिकित्सा परामर्श, छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज आदि के लिए आयोजित नि:शुल्क शिविर के माध्यम से जनमानस को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजित होने वाले शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।इन शिविरों से उन गरीब मरीजों को अच्छा उपचार मिल जाता है जो पैसों के अभाव के कारण अच्छे डॉक्टर से अपना उपचार नहीं करा पाते है।दक्ष हॉस्पिटल के (एम.डी.) डॉ. ए.के. दक्ष ने बताया इस आयोजित शिविर में 146 मरीजों को देखा गया। ।मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर दवाइयां दी गई है।शिविर में ब्लड टेस्ट भी कराए गए उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविर समय समय पर आयोजित होते रहेंगे । जिससे गरीब मरीजों को शिविर का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में डॉ मनीषा दक्ष,डॉ. ए.के. दक्ष, डॉ राहुल, पत्रकार नीरज भारद्वाज, सलीम सिद्दीकी, आबिद अंसारी,देवेंद्र चौधरी,जहांगीर भारती, महकार सिंह तोमर,मोहित शर्मा, ऋषभ जैन अकबर अली,विशाल शर्मा,मौ फैज़ान,दक्ष हॉस्पिटल स्टाफ सुनील कुमार, साजन, सौरभ, अभिषेक, विकुल, दीपराज, अलका, महिमा, अंशु, प्राची, नंदिनी, ललिता, सिल्की, गोलू दक्ष,फूलवती देवी आदि मौजूद रहे।