कांस्टेबल विकास बाबू ने नगरवासियों की मदद से जख्मी गाय का उपचार कराया

कांस्टेबल विकास बाबू ने नगरवासियों की मदद से जख्मी गाय का उपचार कराया

 

रिपोर्ट आमिर पठान

अफजलगढ़़। कोतवाली अफजलगढ़़ में तैनात कांस्टेबल विकास बाबू ने नगरवासियों की मदद से जख्मी गाय का उपचार कराया। वहीं नगरवासियों ने पुलिस के इस कार्य की जमकर प्रशंसा की। गुरूवार को देर रात एक घायल गाय काशीपुर जसपुर तिराहे के समीप खड़ी थी। उसके सींग में गहरा घाव था और घाव में कीड़े भी पड़ रहे थे। इसी दौरान कोतवाली अफजलगढ़़ में तैनात हेड कांस्टेबल विकास बाबू के नजर जसपुर तिराहे के नजदीक खड़ी भीड़ पर पड़े तो उन्होंने वहां पर खड़ी भीड़ में शामिल मौहल्ला बेगम सराय निवासी विनिता चौहान, फरमान अहमद,आमिर पठान,शुऐब अहमद,शेख अब्दुल बारी से जानकारी ली। नगरवासी फरमान अहमद, आमिर पठान,शुऐब अहमद आदि के साथ मिलकर जख्मी गाय का उपचार कराने में जुट गए। पशु चिकित्सक से सलाह लेने के बाद दवाई मंगाकर गाय का उपचार किया गया। इस दौरान हेड कांस्टेबल विकास बाबू, फरमान अहमद तथा शुऐब अहमद ने उसके सींग में हो रहे जख्म को साफ किया और कीड़े भी निकाले। उपचार के बाद गाय को छोड़ दिया गया। हेड कांस्टेबल विकास बाबू व फरमान अहमद के इस कार्य को देखकर काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए। नगरवासियों ने कहा कि पुलिस का यह कार्य काफी सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: