
मोटरसाइकिल की साफ-सफाई को लेकर दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार
रिपोर्ट,आमिर पठान
अफजलगढ़। मोटरसाइकिल की साफ-सफाई को लेकर दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार – मोहल्ला मझौली निवासी मोहम्मद तालिब पुत्र मोहम्मद अखलाक 40 वर्ष, मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद अखलाक 70 वर्ष, दोनों ने बताया कि मोहम्मद तालिब अपने घर के सामने मोटर साइकिल की साफ सफाई कर रहा था तभी इसी दौरान दूसरा पक्ष मोहम्मद इकबाल, इरशाद अहमद ने मोटरसाइकिल के नजदीक आकर तालिब को गाली गलौज देना शुरू कर दी मामला इतना बढ़ गया की तालिब के पड़ोसी दूसरा पक्ष मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इरशाद पुत्र अब्दुल मजीद मोहल्ला मझौली निवासी ने मोहम्मद तालिब के सर पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे तालिब के सर में गहरे चोट के निशान हो गए वही तालिब के भाई मोहम्मद आरिफ के हाथों में भी धारदार हथियार लगने की वजह से गहरे चोट के निशान हो गए हैं गहरी चोट के निशान होने की वजह से दोनों भाई मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए मौके से दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से किसी तरह गाड़ी में डालकर सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉ रजनीश ने प्राथमिक उपचार किया प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टर ने कहा की हेड इंजरी के कारण एवं गहरी चोट होने के कारण डॉ रजनीश ने दोनों को हायर रेफर कर दिया है। वही तालिब के परिजनों ने थाने में तहरीर दे दी हैं वहीं कोतवाली पुलिस ने कहां की दोनों गुटों की तहरीर मिलने पर दोनों पक्षों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।