दक्ष हॉस्पिटल में नि:शुल्क बाल रोगियों व महिलाओं की जांच शिविर में 120 लोगो का किया परीक्षण

दक्ष हॉस्पिटल में नि:शुल्क बाल रोगियों व महिलाओं की जांच शिविर में 120 लोगो का किया परीक्षण

शमीम अहमद
नहटौर। नूरपुर मार्ग स्थित दक्ष हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क बाल रोगियों व महिलाओं की जांच के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अपराध निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजनों से जनमानस को लाभ मिलता है।

रविवार को नहटौर नूरपुर मार्ग पर स्थित दक्ष हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क बाल रोग व महिला रोग की चिकित्सा हेतु एकदिवसीय कैंप का आयोजन किया गया।कैंप का उद्घाटन अपराध निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया।उद्घाटन के उपरांत उन्होंने कहा कि निशुल्क शिविर के माध्यम से दी जाने वाली चिकित्सा परामर्श, छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज आदि के लिए आयोजित निशुल्क शिविर के माध्यम से जनमानस को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजित होने वाले शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।इन शिविरों से उन गरीब मरीजों को अच्छा उपचार मिल जाता है जो पैसों के अभाव के कारण अच्छे डॉक्टर से अपना उपचार नहीं करा पाते है।दक्ष हॉस्पिटल के एमडी डॉ एके दक्ष ने बताया इस आयोजित शिविर में 110 मरीजों को देखा गया। जिसमें अधिकांश बाल रोगी थे।मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर दवाइयां दी गई है।शिविर में ब्लड टेस्ट भी कराए गए उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविर समय समय पर आयोजित होते रहेंगे । जिससे गरीब मरीजों को शिविर का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सिद्धांत जैन डॉ मनीषा दक्ष,डॉ. ए.के. दक्ष,पत्रकार नीरज भारद्वाज, सलीम सिद्दीकी, आबिद अंसारी,देवेंद्र चौधरी,जहांगीर भारती, महकार सिंह तोमर,मोहित शर्मा, ऋषभ जैन,अकबर अली,विशाल शर्मा,मौ फैज़ान,दक्ष हॉस्पिटल स्टाफ सुनील कुमार, साजन, सौरभ, अभिषेक, विकुल, दीपराज, अलका, महिमा, अंशु, प्राची, नंदिनी, ललिता, सिल्की, गोलू दक्ष,फूलवती देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: