
दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 150 मरीजो का परीक्षण कर दवाइयां दी
शमीम अहमद न्यूज़ इण्डिया टुडे
धामपुर। जयपाल सिंह मेमोरियल प्राथमिक विद्यालय के सहयोग से दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर ग्राम मुबारकपुर टप्पा भारती मे लगाया गया। शिविर का उद्घाटन पंकज कुमार जी कृपाल सिंह जी राम सिंह जी डॉक्टर विपिन शर्मा जी द्वारा किया गया।शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आदित्य अग्रवाल ने 150 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाइयां वितरण की व सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई। शिविर में SAY NO TO PLASTIC के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपड़े के बने थैले भी वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में मोहित कुमार साहिल अखिलेश शर्मा पंकज जी संकेत अग्रवाल सतीश वर्मा आदि का योगदान सराहनीय रहा।