पुष्प निकेतन स्कूल अपनी बहुआयामी गतिविधियों के लिए क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान रखता है शमीम अहमद
धामपुर। पुष्प निकेतन स्कूल अपनी बहुआयामी गतिविधियों के लिए क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान रखता है। इसी कड़ी में यहाँ के लगभग 67 विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा विषयों पर पुस्तक लेखन का अभूतपूर्व कार्य कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। लगभग सभी विद्यार्थियों की किताबें अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था ‘ब्रिक बुक’ से छपकर आ चुकी हैं और ‘अमेजॉन’ पर बिक्री हेतु उपलब्ध भी हैं। इस शानदार मौके पर विद्यालय की अध्यक्षा और संरक्षिका प्रियाजंली गोयल ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों और इस कार्य में संलग्न सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर धामपुर शुगर मिल के यूनिट हेड सुभाष पाण्डेय जी, फैक्ट्री मैनेजर विजय कुमार गुप्ता जी, प्रधानाचार्या रश्मि रेखा जी, अंग्रेजी विभाग से मालविका जी और रविकांत कौशिक जी भी उपस्थित थे ।
स्कूल की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में यह भी उल्लेखित हैं कि शैक्षणिक भम्रण के अंतर्गत 21 जुलाई को विभिन्न कक्षाओं के लगभग 87 विद्यार्थी नये ‘संसद भवन’ व कई ऐतिहासिक धरोहरों को देखने दिल्ली गये थे। नये-नये अनुभवों व सीख के साथ यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए प्रभावकारी रहा । विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि रेखा जी ने विद्यालय की उपलब्धियों पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लिए ये पल अविस्मरणीय हैं और हम ऐसे ही भविष्य में नई-नई ऊँचाईयों को छूने का प्रयास करते रहेंगे ।