सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर यज्ञ किया
न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
नहटौर। श्री सनातन धर्म प्रचार समिति की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर यज्ञ करते हुए यजमान।
मालूम हो कि श्री सनातन धर्म प्रचार समिति की ओर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर यज्ञ गुरुजी श्री मलंगदास, आचार्य पंडित रवि शर्मा, सहयोगी पंडित सुबोध भारद्वाज, पंडित अशोक शर्मा, पंडित सहदेव शर्मा ने मंत्रौंच्चारण के साथ संपन्न कराया। मुख्य यजमान, सभासद व समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता सर्राफ, पायल रानी गुप्ता, पलक गुप्ता समाज सेवी, समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रचना अग्रवाल, रमन गोयल, अंजु गोयल, निश्चय त्यागी, सुशांत गोयल, छाया गोयल, मुकेश वर्मा, सुनीता वर्मा, संजोग अग्रवाल, निशा अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, बालेश तायल, रचना तायल, रतन सैनी, मंजू वर्मा, मोहिनी त्यागी, दक्ष हॉस्पिटल के (एम.डी.) व जिला अध्यक्ष रा.प्र. महासभा (बिजनौर) डॉ. ए.के. दक्ष, डॉ मनीषा दक्ष, फूलमती देवी, गोलू दक्ष समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।