
चलती बाइक से गिरकर एक कि मौत,परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट, आमिर पठान
अफजलगढ़। सुखदेव सिंह पुत्र किशन सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी कोतवाली के क्षेत्र गांव जमनपुर थाना अफजलगढ़ अपनी पैशन प्रो हीरो मोटरसाइकिल से अपने घर जमनपुर से निजी कार्य के लिए बिजनौर जा रहा था तथा हरेवली मार्ग पुल के समीप अचानक चलती हुई बाइक से नीचे गिर कर गंभीर रूप से बेहोश हो गया उसी बेहोशी में सुखदेव सिंह को 108 एंबुलेंस वह राहगीरों की मदद से सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया जहां पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रजनीश ने उसको मृत घोषित कर दिया डॉक्टर रजनीश ने बताया कि सुखदेव की मृत्यु हृदय की गति रुकने के कारण उसकी मौत हुई है मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिवार वाले रोने चिल्लाने लगे तथा परिवार वालों में गम का माहौल है परिजन बता रहे हैं की सुखदेव सिंह की शादी 1 माह पहले उत्तराखंड के गांव मालधन में हुई थी वह अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था तथा मिलनसार था समाजसेवी था उधर पुलिस ने सुखदेव का शव अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है उधर परिजनों ने पंचनामा भरकर बिना पोस्टमार्टम के सुखदेव का शव बिना कार्रवाई के परिजन अंतिम संस्कार के लिए अपने घर ले गए हैं।