
20 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार,भेजा जेल
रिपोर्ट, आमिर पठान
अफजलगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को शाम के समय में ग्राम निवासी शिवपुरी चंदन पुत्र कन्हैया को अफजलगढ़ पुलिस कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल नितिन कुमार ने चेकिंग के दौरान शिवपुरी रोड पर महाराजा रेस्टोरेंट के समीप अवैध तरीके से चंदन सिंह को अवैध 20 लीटर शराब के साथ हिरासत में ले लिया है पुलिस की पूछताछ में चंदन ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है पुलिस ने 60(1) की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर चंदन को न्यायालय पेश कर दिया है थानाध्यक्ष हमबीर सिंह ने मुकदमे की पुष्टि करते हुए कहा कि जो भी अवैध तरीके से शराब बेचता पकड़ा गया तो उसके साथ गंभीरता से जांच कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी थाना अध्यक्ष ने कहा किसी भी हालत में क्षेत्र में अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी।