भारत विकास परिषद विवेक ने अंध विद्यार्थियों एवं व्रद्धजनो को हरिद्वार में भोजन करवाया
न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
हरिद्वार। भारत विकास परिषद विवेक मुजफ्फरनगर ने सावन के महीने में सामाजिक कार्य करने हेतु हरिद्वार का स्थान चुना।
अमित सिंघल एवं विजय वर्मा ने बताया की हरिद्वार में स्थित स्वामी पथिक जी महाराज के वृद्ध आश्रम में वहां उपस्थित सभी वृद्ध जनों को सुबह का नाश्ता मिठाई एवं फल आशुतोष स्वरूप, गिरीश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल द्वारा वितरित किया गया जिसके पश्चात सभी लोग दोपहर स्वामी अजरा नंद अंध विद्यालय में गए जहां पर अंध विद्यार्थियों को अमित सिंघल, विजय वर्मा, अचिन कंसल, राजीव गर्ग, गौरव सिंघल, अनिल वर्मा, मोहित गुप्ता, रजत गुप्ता आदि ने सह परिवार बच्चों सहित दोपहर का भोजन करवाया वहां उपस्थित अंध विद्यार्थियों को देखकर व उनकी सेवा कर सभी सदस्यों को बहुत अच्छा लगा और अंत में सभी लोगों ने सपरिवार गंगा स्नान किया और उसके पश्चात गंगा आरती में सम्मिलित होकर पुण्य कमाया, हरिद्वार में गंगा आरती का दृश्य देखने लायक था वहां हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे और मां गंगा की जय जय कार के नारे लगा रहे थे।