
सनातन धर्म प्रचार समिति की ओर से डॉ एके दक्ष, मनीषा दक्ष, बालेश तायल और रचना तायल को यजमान बनाया गया
शमीम अहमद
नहटौर। सनातन धर्म प्रचार समिति की ओर से चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन डॉ एके दक्ष, मनीषा दक्ष, बालेश तायल और रचना तायल को यजमान बनाया गया।
मालूम हो कि नहटौर नगर में सनातन धर्म प्रचार समिति की ओर से चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पांचवे दिन डॉ. ए.के.दक्ष, डॉ मनीषा दक्ष, बालेश तायल, रचना तायल को यजमान बनाया गया। जिसकी पूजा अर्चना गुरुजी मलंग दास जी, आचार्य पंडित रवि शर्मा व सहयोगी पंडित सहदेव शर्मा, पंडित अशोक शर्मा, एवं पंडित सुबोध भारद्वाज के कर कमलों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। और तदोपरांत कथा प्रारंभ होने से पहले यजमानों ने कथावाचक प्रसून कौशल महाराज जी का तिलक किया। और अंत में आरती के बाद 56 भोग और प्रसाद का वितरण आज के यजमानों के द्वारा किया गया। तथा साईं मिलेनियम के समस्त स्टाफ के सौजन्य से भी प्रसाद वितरण किया गया। और साथ में मुख्य यजमान मुकेश गुप्ता, पायल गुप्ता, पवन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, निशा अग्रवाल, संजोग अग्रवाल, रमन गोयल, अंजु गोयल, मुकेश वर्मा, निश्चय त्यागी, सुशांत गोयल,