
जिलाधिकारी ने मालन नदी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का अकास्मिक निरीक्षण किया
शमीम अहमद
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मालन नदी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गांव रफीउलनगर उर्फ रावली पहुंचे और नदी के कटान व बाढ़ से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों का अकास्मिक निरीक्षण किया और बाढ़ नियंत्रण अधिकारी को मालन नदी के कटान से सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के समीप स्थित मालन नदी के किनारे जाकर नदी में बल्ली डालकर पानी की गहराई का आकलन किया और दुर्घटना की आशंका के दृष्टिगत ग्रामीणों को स्वयं एवं बच्चों को नदी किनारे न आने की सलाह दी। उन्होंने मालन नदी द्वारा किए जाने कटान का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में बात कर गांव को भविष्य में बाढ़ से बचाने के लिए नोडल अधिकारी बाढ़ को नदी किनारे स्प्रिंग बल्ली मेड़बंदी तकनीक का प्रयोग कर कटान को रोकने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने ग्रामीण बंधुओं को आहवान किया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रण कार्याें में विभागीय अधिकारियों को अपना सहयोग उपलब्ध कराए ताकि कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी भी सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने मालन नदी के किनारे बसे उक्त गांव के समुचित कटान स्थल का बारीकी से जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को कटावरोधी कार्यों में अपेक्षित तेजी लाने और पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।