
धामपुर शुगर मिल में नवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
शमीम अहमद
धामपुर। धामपुर शुगर मिल के पुष्प निकेतन स्कूल के प्रांगण में धामपुर शुगर मिल के अधिकारियों,कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों तथा पुष्प निकेतन स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों के द्वारा योग किया गया । योगाभ्यास दुष्यंत राणा, वरिष्ठ योगाचार्य तथा
कामराज चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से करवाया गया, जिसमे विभिन्न योग की मुद्राएं ,कपालभाति, अनुलोम, विलोम, चक्रासन, सर्वांगासन , वज्रासन तथा प्राणायाम एवं योगा को जीवन में अपनाने के लिए टिप्स दिए गए । श्री प्रदीप पांडेय,आबकारी इंस्पेक्टर धामपुर डिस्टलरी के द्वारा और श्री दुष्यंत राणा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर के अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के अध्यक्ष श्री सुभाष पांडेय ने अपने संदेश में सभी श्रमिकों, कर्मचारियों और उनके पारिवारिक जनों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नियमित योगा से स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है, इसलिए जीवन में योग का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है । अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस में धामपुर शुगर मिल के कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता, एचआर हेड श्री विवेक सिंह यादव, श्री उपेंद्र तोमर, अनुज मलिक, योगेंद्र सिंह, संजय त्यागी, उज्जवल सिंह, मोहम्मद आबिद, प्रवीण भर्तियां ओमवीर सिंह, मुकेश कश्यप, सुमित शर्मा चितरंजन शर्मा,गौरव शर्मा, विक्रम के अलावा संदीप शर्मा, नवीन गुप्ता दिवाकर जैन, प्रेम सैनी, मास्टर गजेंद्र सिंह आदि ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया।