भाकियू अंबावता के धरने की चेतावनी पर बिजली विभाग आया बैकफुट पर
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
बसेडा। बिजली घर का घेराव करने की चेतावनी दी थी किसानों ने। जिसके चलते बिजली विभाग में हड़कम मच गया बसेड़ा बिजली घर के जेई साहब ने आनंन फानन में जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम से फौन पर वार्ता की और किसानों को समझाने की गूहार लगाईं तो जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने
आज दिनांक,23,6,23,को संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल बिजली विभाग के अधिकारियों से बैठकर वार्ता की और क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया तो बसेड़ा बिजली घर के जेई साहब ने कुछ समस्याओं का तत्काल प्रभाव से समाधान किया और कुछ समस्याओं से उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर बहुत जल्द समाधान का आश्वासन दिया
तब कहीं जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ और किसानो की मांग को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा
मांग इस प्रकार
सभी गांवो में कैंप लगाकर बिजली के गलत बिलों को सही करा जाए
बिजली के ख़राब मीटरों को तत्काल बदलवाया जाए
बिजली की कटौती बंद की जाए
जंगल ट्यूबवेल की बिजली सुचारु रुप से पूरी दी जाए
गांव कासमपूर नई बस्ती में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए
और ईसी के साथ 24 तारीख के होने वाले धरने को स्थगित किया गया
इस मौके पर
जिला सचिव ऊबैद चौधरी
सदर तहसील अध्यक्ष चौधरी गुलबहार
पूरकाजी ब्लाक अध्यक्ष सालिम त्यागी
पूरकाजी यूवा ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र उर्फ सोनू मुख्या
पूरकाजी ब्लाक महासचिव अमित कुमार
बसेड़ा ग्राम अध्यक्ष मोहम्मद उमर
कासमपूर ग्राम अध्यक्ष चौधरी अफजाल
छपार ग्राम अध्यक्ष मूनना
ग्राम प्रभारी सूलेमान चौधरी
आदि मौजूद रहे।