गौशाला पर गौ माताओं को गुड़ पानी और चारा खिलाकर उनकी सेवा की
न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़़। शिव सेना की स्थापना दिवस पर शिवसेना के जिला प्रमुख चौधरी संजय राणा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने गांव अगवानपुर में स्थित गौशाला पर गौ माताओं को गुड़ पानी और चारा खिलाकर उनकी सेवा की ओर पार्टी के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे व उद्धव ठाकरे के आदर्शो पर कार्यकर्ताओं से चलने का आह्वान किया। सोमवार को शिव सेना के स्थापना दिवस पर शिवसेना के जिला प्रमुख चौधरी संजय राणा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने गांव अगवानपुर में स्थित गौशाला में पहुंचकर गौमाताओ को 50 किलो गुड़ व पानी और चारा खिलाकर उनकी सेवा की ओर पार्टी के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदर्शो पर शिव सैनिकों को चलने का आह्वान किया। जिला प्रमुख चौधरी संजय राणा ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे ने हमेशा हिंदुत्व को आगे बढ़ाने व समाजसेवा करने में हमेशा आगे रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी बाला साहेब ठाकरे की नक्शा क़दम पर चलकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है। इस अवसर पर मंडल प्रमुख आर.के.आर्य एडवोकेट ने कहा की शिवसेना के स्थापना दिवस के शुभअवसर पर शिव सेना के सिद्धांत जाति तोड़ो,समाज जोड़ो के तहत सभी जातियों के लोगों को साथ लेकर चलने का आह्वान किया है। इस मौके पर मनवीर यादव के आलावा श्रीपाल रोहिल्ला,धर्मवीर सिंह,महेंद्र सिंह सिरोही,डॉक्टर पी.के.सिंह,खूब सिंह,चंद्रपाल सिंह सैनी,संदीप सिंह,लक्ष्मन सिंह,राजेंद्र सिंह सैनी तथा दिनेश सिंह आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।