कोर्ट के आदेश पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट,रिपोर्ट दर्ज
न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़़। कोर्ट के आदेश पर एक महिला ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट सहित गाली गलौज का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। गांव हिदायतपुर चौहड़वाला निवासी शबीना परवीन पुत्री शाहिद हुसैन ने दर्ज कराई में बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पूर्व ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर निवासी शाहजाद पुत्र शाहिद से हुई थी। शादी में पीड़िता के परिजनों द्वारा दान दहेज़ दिया गया था। ससुरालियों द्वारा पीड़िता का सामान तोड़ फोड़ कर खुर्द बुर्द किया जा रहा था। इस दौरान पति शहजाद ने सऊदी अरब से फोन पर पीड़िता को धमकी दी। गांव हिदायतपुर चौहड़वाला में 29 मई 2023 को कार से पीड़िता के घर पहुंचे शाहिद,रिहाना,तासीम, साजिदा,शबीना निवासी ग्राम फरीदनगर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद तथा मुसय्यदा पत्नी महताब गांव गढ़ी मानियावाला थाना अफजलगढ़़ ने घर में घुसकर गन्दी गन्दी गालियां देते हुये मारपीट पर उतारू हो गए पीड़िता की मां को मारने की धमकीं देने लगी और कहा कि तेरा सामान दहेज खुर्द बुर्द कर तोड़ दिया और पीड़िता का गले मे पड़े दुपटटे से फंदा लगाकर जान से मारने की कोशिश की। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए हैं भीड़ को देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता थाने पहुंची कार्रवाई न होने पर एसपी को भी शिकायती पत्र दिया किन्तु कोई सुनवाई नही हुई। पीड़ित ने कही से कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। जिसके चलते पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नामजद लोगो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। उधर थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज किये जाने की पुष्टि करते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही है।