
बाइक सवार गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती
अफजलगढ़़। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित शुगर मिल के समीप बाइक सवार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को पुलिस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। सोमवार को जिला ऊधम सिंह नगर के गांव दिनेशपुर निवासी बाइक सवार अविनाश पुत्र असित अपने दोस्त आकाश राय के साथ बाइक द्वारा अपने गांव दिनेशपुर से हरिद्वार जा रहा था जैसे ही उनकी बाइक अफजलगढ़ शुगर मिल के समीप पहुंची तो बाइक अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई टक्कर लगते ही दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था के चलते अविनाश को हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि उसके दोस्त आकाश राय को प्राथमिक उपचार के बाद रिलीव कर दिया उधर इस संबंध में थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह का कहना है तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी