रेलवे स्टेशन पर विघुत विभाग में तकनीशियन पद तैनात कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत

रेलवे स्टेशन पर विघुत विभाग में तकनीशियन पद तैनात कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत

रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे

लालकुआं। रेलवे स्टेशन पर विघुत विभाग में प्राथम तकनीशियन पद तैनात कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गई उन्हें साथी कर्मचारी स्थानीय रेलवे अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार ना मिलने के कारण उन्हें हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है इधर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बताते चलें कि लालकुआं रेलवे कालोनी निवासी 53 बर्षीय रमन सिंह मीना रेलवे विघुत विभाग में प्राथम तकनीशियन पद पर कार्यरत थे आज दोपहर करीब 12 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन स्थित पावर प्लांट में ड्यूटी के दौरान उनके अचानक सीने में तेज दर्द उठा जिसके बाद वह बेहोश हो गए हड़बड़ाएं मौजूद कर्मचारी उन्हें स्थानीय रेलवे अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल में प्राथमिक उपचार ना मिलने के कारण उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया वहीं रेलवे कर्मचारी हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रमन सिंह मीना को चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इधर चिकित्सकों का कहना है कि रमन सिंह की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को शव सौंप दिया है मृतक के परिवार में उसकी पत्नी सहित एक लडक़ी और तीन लड़के हैं जो कि लालकुआं पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: