विधायक बिष्ट ने दिया भरोसा बिंदुखत्ता बनेगा राजस्व, संघर्ष समिति ने भी किया 7 तारीख को विशाल आंदोलन का ऐलान

विधायक बिष्ट ने दिया भरोसा बिंदुखत्ता बनेगा राजस्व, संघर्ष समिति ने भी किया 7 तारीख को विशाल आंदोलन का ऐलान

रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे
लालकुआं। विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने बिंदुखत्ता के एक बैंकट हॉल में आयोजित ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाया जाएगा उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत पत्रावली तैयार की जा रही है तथा शीघ्र ही उनके नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा विधायक डॉ बिष्ट ने यह भी कहा कि कुछ लोग बिंदुखत्ता वासियों को गुमराह कर रहे हैं लेकिन किसी को भी किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है बिंदुखत्ता जल्दी ही राजस्व गांव बनेगा उन्होंने वन अधिकार समिति को सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए भी एक समिति का गठन किया जिसमें श्याम सिंह रावत प्रमोद कॉलोनी बीना जोशी देवी दत्त पांडे डॉक्टर चंद्र सिंह दानू तथा भरत नेगी को शामिल किया गया है इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने के लिए आवश्यक पत्रावली तैयार की जा रही है जिसके सुखद परिणाम शीघ्र ही सामने आएंगे वहीं दूसरी ओर बिंदुखत्ता राजस्व गांव बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में जगह-जगह गांव में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है तथा 7 जून को लालकुआं में प्रस्तावित आंदोलन की सफलता पर व्यापक रणनीति तय की जा रही है संघर्ष समिति को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन भी मिलता दिखाई दे रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: