एसपी नीरज कुमार जादौन ने अपने हाथों से परोस कर कराया भोजन
शमीम अहमद
बिजनौर । में नगर निकाय निर्वाचन – 2023 के सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियो की समस्याओं को सुनकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाकर चुनाव सम्पन्न कराने पर भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, वामासारथी अध्यक्षा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण शामिल हुए । सभी अधिकारियों द्वारा समस्त पुलिस परिवार को अपने हाथों से खाना परोसा गया। वही एसपी नीरज कुमार जादौन ने अपने हाथों से पुलिस लाइन में भोजन परोसा,जिस पर एसपी की इस कार्यशैली को लेकर लोगो ने काफी सराहना की है।