इंसानियत अभी जिंदा है,युसूफ खान ने की ईमानदारी की मिसाल कायम

इंसानियत अभी जिंदा है,युसूफ खान ने की ईमानदारी की मिसाल कायम

मुरादाबाद बिजनौर हाईवे पर पड़ी मिली घड़ी ,मोबाइल व 50000 की रकम वापस की

शमीम अहमद

धामपुर सहसपुर । बस स्टैंड मदीना मस्जिद सहसपुर के सामने स्थित डिफरेंस गन हाउस के डायरेक्टर युसूफ खान ने इमानदारी की मिसाल कायम की।
प्राप्त समाचार के अनुसार युसूफ खान के पिता माजिद हुसैन सहसपुर – कांठ मुरादाबाद बॉर्डर पर गुजर रहे थे।
व जंगल से अपने घर से सहसपुर जा रहे थे।
कि रास्ते में उन्हें फहीम आरा मशीन के पास एक थैला वह कुछ दूरी पर हाथ की घड़ी और उसी के पास पन्नी में रखे रुपए व पास में पड़ा मोबाइल मिला जिसकी कीमत 25000 के आसपास बताई गई और उन्हें नकद राशि ₹50000 मिली मिली।
माजिद हुसैन
(निवासी मोहल्ला चौधरियन सहसपुर)
ने अपने पुत्र युसूफ खान को इसके बारे में बताया और कहा कि यह जिसकी अमानत है।
उसको मिल जानी चाहिए 8 दिन पहले मिली धनराशि में मोबाइल ,घड़ी युसूफ खान ने इसकी बारीकी से छानबीन की जिसकी भी यह अमानत है उसके हाथों पहुंच जाने चाहिए।
करीब 8 दिन के बाद उसकी पूरी जांच-पड़ताल के बाद अजीम कुरेशी पुत्र कमर कुरैशी निवासी मोहल्ला शेखान सहसपुर से पहचान हुई।
अजीम कुरैशी ने बताया कि 8 दिन पहले कांठ से सामान लेकर अपने घर सहसपुर जा रहे थे।
पीछे बैठी उनकी पत्नी के पास ही सामान था।
लेकिन जब घर पहुंचे तो पैसों का पर्स व मोबाइल एवं घड़ी आदि का
थैली नहीं मिली।
उन्होंने वापस कांठ जाकर उसी दुकान पर चेक किया।
जहां से सामान खरीदा था।लेकिन उनका सामान नहीं मिला वह बहुत परेशान थे।
अजीम कुरेशी ने बताया कि उन्हें लग रहा था ,कि जहां से सामान खरीदा शायद उनका सामान वही गुम हो गया ।
लेकिन उन्होंने कैमरे में भी चेक कराया कैमरे में उन्होंने देखा कि सामान वे साथ ले जा रहे हैं। रास्ते में ही उनका कहीं सामान गिर गया है। यह सोचकर वह शांत हो गए।
युसूफ खान के पिता माजिद खान ने बताया कि लोगों को इसके बारे में पता चले लोग इससे प्रेरणा ले उन्होंने बीती रात वर्तमान चेयरमैन अमजद अली अंसारी के आवास पर पहुंचकर रास्ते में मिला सामान का थैला अजीम कुरेशी को सौंपते हुए कहा की लोगों को ईमानदारी सच्चाई पर कायम रहना चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि किसी की ₹1 की अमानत हो या लाखों रुपए की हो जिसकी अमानत रास्ते पर पड़ी मिले उस तक अवश्य पहुंचाएं।
मेरे बेटा यूसुफ खान ने 8 दिन की मेहनत व काफी मुश्किलों में उनका पता निकाला ।
पता चलने पर उन्होंने सहसपुर चेयरमैन अमजद अली अंसारी के आवास पर सभी गणमान्य लोगों के सामने उनका सामान वापस किया।
चेयरमैन अमजद अली अंसारी ने कहा कि हमें माजिद अली खान व युसूफ खान से हमसे सीख लेनी चाहिए। जिससे कि समाज का सुधार हो समाज में ईमानदारी कायम रहे। चेयरमैन अमजद अली के अंसारी के आवास पर सैफुर रहमान अंसारी , जमजम इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर कामरान आलम अंसारी, अली कुरेशी समाजसेवी, मनव्वर सहसपुरी, सादाब सहसपुरी ,कलवा कुरेशी, नईम अहमद अंसारी आदि नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: