विशेष सचिव ने बिजनौर एवं धामपुर स्थित मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवशयक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट, शमीम अहमद
बिजनौर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के लिए नामित माननीय प्रेक्षक, अमरनाथ उपाध्याय, द्वारा आज स्थानीय एनआईसी कक्ष में मतगणना संबंधी रेंडमाइजेशन का अवलोकन किया गया। माननीय आयोग के निर्देशन में तथा उनके द्वारा मतगणना प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्मिक मतगणना ड्यूटी बड़ी जिम्मेदारी के साथ अंजाम दें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें तथा मतगणना संबंधी पूरी जानकारी समय से आयोग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
मा0 प्रेक्षक श्री उपाध्याय द्वारा पूर्वान्ह में स्थानीय आरजेपी इन्टर कॉलेज तथा धामपुर स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया, जहां सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गईं। धामपुर स्थित मतगणना स्थल के0एम0 इन्टर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना स्थल के बाहर जन सामान्य के लिए टीनशेड, शीतल पेयजल एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें गर्मी के दृष्टिगत किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, लाईनिंग ऑफिसर/एआईजी रजिस्ट्रेशन/सहायक आयुक्त स्टाम्प आशुतोष जोशी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी शक्ति सरण, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी नंद किशोर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।