शेरकोट कोतवाल किरनपाल ने कराया भंडारा, सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया

शेरकोट कोतवाल किरनपाल ने कराया भंडारा, सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया

शमीम अहमद 

शेरकोट। में मनोकामना मन्दिर परिसर में शेरकोट कोतवाल किरनपाल ने एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया। भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं के प्रसाद ग्रहण कर भगवान से परिवार की कुशलता की कामना की। इस दौरान कोतवाल किरनपाल ने कहा कि यहां मनोकामना मंदिर में जो भी मंन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती और मंन्नत पूरी होने पर दूर दराज से लोग आकर जो भी बोलते है उसे चढ़ाने के साथ साथ भंडारा भी करते है। संजय गहलौत ने बताया कि इस मनोकामना मंदिर की बहुत मान्यता है दूर दूर से लोग यहां आकर भंडारे का आयोजन करते है। अचल चौहान ने बताया कि लोग बताते है और हम भी मानते है जो भी यहां दिलसे मांगा जाता है वो सारी मन्नते पूरी होती है। इस लिये इस मंदिर का नाम भी मनोकामना मंदिर के नाम से रखा हुआ है। बता दे कि एनएच 74 पर शेरकोट के निकट धामपुर मार्ग पर ये मंदिर स्थित है। भंडारे में कुँवर संजय गहलौत, अचल चौहान, राजवीर सिंह गहलौत, अजलेश दीक्षित, शमीम अहमद पत्रकार रंजीत सिंह दारा सहित शेरकोट के अन्य पत्रकार व सैकड़ो लोगो ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: