प्रियंका मॉडर्न स्कूल धामपुर के 12 वी व 10 वी के छात्रों ने मारी बाज़ी

प्रियंका मॉडर्न स्कूल धामपुर के 12 वी व 10 वी के छात्रों ने मारी बाज़ी

रिपोर्ट, शमीम अहमद

धामपुर। प्रियंका मॉडर्न स्कूल धामपुर सीबीएसई द्वारा कक्षा 12 एवं कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें प्रियंका मॉडल स्कूल धामपुर की छात्रा त्रिज्या अग्रवाल ने 99% अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया I विगत वर्ष की भांति इस सत्र में भी स्कूल के छात्र छात्राओं ने बोर्ड रिजल्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । प्रियंका स्कूल धामपुर में कक्षा 12 के बोर्ड रिजल्ट में कॉमर्स वर्ग के होनहार छात्र देव राजपूत ने 95.8% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया तथा जिला बिजनौर में स्थान प्राप्त किया अंश अग्रवाल ने 95.4% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान व प्रशस्ति जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विज्ञान वर्ग गणित में आदि अग्रवाल व विदुषी ने संयुक्त रूप से 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एकांश ने 94.8% अंक प्राप्त कर द्वित्तीय स्थान व कुशाग्र नै 94.6% प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया विज्ञान वर्ग बायोलॉजी में महविश ने 95.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान दिव्या ने 95.4% अंक प्राप्त कर द्वित्तीय स्थान व स्नेहा ने 94.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया I
कक्षा 10 के बोर्ड रिजल्ट में त्रिज्या अग्रवाल 99% प्रथम स्थान, वंश चौहान 98.6% द्वितीय स्थान, वैभव यादव व दुष्यंत सिंह संयुक्त रूप से 97.6% तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके अलावा अभिजय राठौड़ 97.2% आरोही 97.4%, यशयस्वी राजपूत 97%, भव्य देवरा 96.2%, द्रष्टि 95% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया स्कूल डायरेक्टर राणा प्रियंकर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए छात्र छात्राओं को बधाई दी शुभकामनाएं दी स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर अदिति सिंह ने छात्र छात्राओं के अभिभावकों को बधाई दी स्कूल प्रिंसिपल डी एस नेगी ने स्कूल के उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए छात्र छात्राओं व अपने स्कूल के समस्त शिक्षकों को बधाई दी तथा उन्होंने बताया कि इस बार कक्षा 12 में 39 छात्रों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर एवं कक्षा दसवीं में 40 से ज्यादा बच्चों ने 90% अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया इस अवसर पर राजीव चौहान, तबरेज खान, रूपराज, एस के देवरा, डीपी सिंह, संजय चौहान, मुकेश कुमार, कामेंद्र कुमार, रीता राणा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: