
आखिर शनिदेव इस मतगणना में अपनी साढ़ेसाती किस पर डालने वाले है और किसकी झोली भरने वाले है?
कल शनिवार को होनी है मतगणना
शमीम अहमद
धामपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रत्यशियों की की साँसे गले मे अटकी हुई है । सभासद का प्रत्याशी हो या अध्यक्ष पद का प्रत्यशी हो अपने अपने क्षेत्रों में लोगो की नब्ज टटोलते नज़र आरहे है। कि कौन प्रत्यशियों के जितने की उम्मीद है। यू तो सभी सभासद और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अपने आपको जीता हुआ मान कर चल रहे है । हालांकि कुछ लोगो ने तो अपने समर्थकों और सुभचिंतको को मिठाई भी खिला दी है। लेकिन अभी उनके भाग्य का सितारा मत पेटियों में कैद है। अब एक दिन ही शेष बचा है। आज रात शायद कितने प्रत्याशियों को नींद तक नही आयेगी। बता दे कि पहले चरण के हुए नगर निकाय के चुनावो में 4 मई को मतदान हुआ था जिसे 13 मई 2023 को न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव के वार शनिवार को मतगणना होगी मात्र एक दिन का ही अंतर है परिणाम आने में। जिसके लिये प्रशासन भी पूरी तैयारियों में जुटा है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कसली है और निष्पक्ष मतगणना कराने के लिये सभी को आदेश दिये गए है। इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मर्छल एसडीएम मनोज कुमार ईओ नगर पालिका धामपुर सुभाष कुमार द्वारा के•एम• इंटर कॉलेज धामपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। नगर निकाय निर्वाचन-2023 की होने वाली मतगणना के दृष्टिगत सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है। आखिर शनि देव की कल शनिवार को किसके उपर साढेसाती पड़ने वाली है और किसकी झोली भरने वाली है ये तो कल मतगणना के परिणाम आने के बाद ही पता चल पायेगा।