
कुँवर संजय गहलोत के निवास पर महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
रिपोर्ट, शमीम अहमद
शेरकोट। शेरकोट में कुंवर संजय गहलोत के निवास पर महाराणा प्रताप का 489 वा जन्मोत्सव मनाया गया। महाराणा प्रताप का जन्म 1540 को राजपूत राज परिवार में मेवाड़ के कुंम्भलगढ़ राजस्थान में हुआ था। जो आज के दिन उनका जन्म हुआ था। इसी क्रम में महाराणा प्रताप का जन्म उत्सव का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विनय कुमार रस्तोगी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर संजय गहलोत ने की सभा का संचालन अमिष रस्तोगी उर्फ बोनी ने किया। कार्यक्रम में सभी लोगों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर परिचय दिया। सभा को संबोधित करते हुए कुवंर ठाकुर संजय गहलोत ने कहां की महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में झुकना नहीं सीखा था। महाराणा प्रताप बहुत ही बलशाली एवं बुद्धिमान योद्धा थे। उन्होंने अपने जीवन काल में निहत्थे पर कभी भी वार नहीं किया । हम उनके जन्मोत्सव पर सभी लोग कोटि-कोटि नमन करते हैं। महाराणा प्रताप सिंह के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पण करते हुए सभी ने हाथ जोड़कर नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर शाहनवाज, पत्रकार रणजीत सिंह दारा, अदनान राईन, पत्रकार हुजैफा फरीदी, पत्रकार व एडवोकेट शाहरूख मालिक, पत्रकार सुहैल इदरीसी, प्रदीप कुमार रस्तोगी, राकेश रूहेला, डॉ परमेंद्र कुमार राजपूत, बिट्टू चौहान, विशाल अहमद, इमरान नवाज, इनाम अंसारी सहित शहर के गणमान्य लोग व पत्रकार मौजूद रहे।