जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग

जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग

अवधेश पाण्डेय

गोरखपुर। जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में अचानक आग लग गई जिसके कारण पूरे वार्ड में चारों तरफ धुआं फैल गया।
मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फायर सेफ्टी ऑफिसर, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट, एसडीआरएफ के टीम कमांडेंट, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, जिला आपदा विशेषज्ञ एवं अन्य विभागों की अधिकारीगण अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ पहुंचे।
उक्त घटना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा अग्नि से सुरक्षा विषय पर आयोजित मॉकड्रिल कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई अस्पताल किसी भी जनपद के लिए लाइफ लाइन बिल्डिंग होती है और यदि किसी प्रकार की घटना अस्पताल में घटित होती है तो वहां पर उपस्थित मरीज जो कि स्वयं से अपनी मदद नहीं कर सकते हैं को सुरक्षित बाहर निकाला जाना एक चुनौती होती है। साथ ही यदि कोई बड़ी घटना घटित होती है तो किस प्रकार समस्त को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी के संबंध में कार्रवाई की गई मौके पर उपस्थित राहत एजेंसियों के कर्मियों ने मरीजों को सकुशल अन्य वार्ड में ट्रांसफर किया और अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: