सीडीओ ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित 72 कर्मचारियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया निर्देश
रिपोर्ट, अवधेश पाण्डेय न्यूज़ इंडिया टुडे
गोरखपुर।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप परिसर में चल रहे प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के ऊपर मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिकी पंजीकृत करने का दिया निर्देश मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 72 मतदान कर्मी अनुपस्थित पाये गये। पीठासीन अधिकारी-19 मतदान अधिकारी प्रथम- 08, मतदान अधिकारी द्वितीय-20, मतदान अधिकारी तृतीय 14 व मतदान अधिकारी चतुर्थ- 11 है। मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर के द्वारा उक्त अनुपस्थित पाये गये मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने एवं अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिए निर्देश दिये गये हैं।