वशिष्ट हॉस्पिटल द्वारा प्रायोजित नीमा के 75 वें अमृत महोत्सव पर हुए कई भव्य कार्यक्रम

वशिष्ट हॉस्पिटल द्वारा प्रायोजित नीमा के 75 वें अमृत महोत्सव पर हुए कई भव्य कार्यक्रम

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

मुज़फ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार आज जानसठ रोड स्थित जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख चिकित्सालय वशिष्ट हॉस्पिटल द्वारा प्रायोजित नीमा मुजफ्फरनगर की ओर से सिल्वर स्पून रेस्टोरेंट में नीमा के 75 वें वर्ष का नीमा अमृत महोत्सव के रूप में आयोजन किया गया। जिसका आयोजन वशिष्ट हॉस्पिटल की ओर से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सुनील कुमार जोशी कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून एवं डॉक्टर वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आयुर्वेद को वर्तमान में घर घर पहुंचाने की अपील की और हर दिन आयुर्वेद हर घर आयुर्वेद का स्लोगन भी दिया। डॉक्टर सुनील जोशी ने मर्म चिकित्सा के ऊपर विस्तृत व्याख्यान दिया एवं उसकी उपयोगिता को समझाया। वीरपाल ने आयुर्वेद की महत्ता बताते हुए अपने शब्द रखें। कार्यक्रम में आयुर्वेद में उत्कृष्ट कार्य हेतु वरिष्ठ चिकित्सकों का भी सम्मान किया गया। जिसमें डॉक्टर शिवदत्त शर्मा, डॉ शिवकुमार शर्मा, डॉ अंकुर गौड़, मंजू दत्त शर्मा आदि का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर भारद्वाज ने नीमा के इतिहास का संक्षिप्त वर्णन किया। अंत में डॉ आशीष वशिष्ठ एवं डॉ अनिका कृष्णत्रे द्वारा अपने अपने विषय पर व्याख्यान दिया गया। मंच का संचालन डॉक्टर अमित कुमार एवं डॉक्टर कपिल भारद्वाज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ ए के भारद्वाज, डॉक्टर नाजिश फारुकी, डॉक्टर बृजेश शास्त्री, डॉ अश्वनी कुमार, डॉक्टर बृजपाल, डॉक्टर सीमलेस, डॉक्टर मनिंदर, डॉ अंकुर गौड़, डॉ विजय कुशवाहा, डॉ प्रशांत पुंडीर, डॉक्टर खालिद, डॉ कुलदीप पाल, डॉ प्रवीण पालीवाल, डॉक्टर खत्री, डॉक्टर देवेंद्र वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे और अंत में नीमा अध्यक्ष ने वशिष्ठ हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर वागीश चंद शर्मा जी का विशेष आभार प्रकट किया। प्रमुख चिकित्सालय वशिष्ट हॉस्पिटल जानसठ रोड मुजफ्फरनगर के संस्थापक सुप्रसिद्ध प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर वागीश चंद्र शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में एवं नेतृत्व में वशिष्ट हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर द्वारा प्रायोजित नीमा के 75 वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सभी प्रोग्राम ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुए उल्लेखनीय है कि वशिष्ठ हॉस्पिटल जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में होनहार युवा सर्जन डॉक्टर आशीष वशिष्ठ एमबीबीएस एमएस एवं लेडी डॉक्टर अनिका कृष्णाअत्रे बाल रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस द्वारा संतोषजनक ढंग से मरीजों को देखा जाता है एवं उनका भरपूर उपचार संतोषजनक ढंग से किया जाता है युवा सर्जन डॉ आशीष वशिष्ठ द्वारा सभी ऑपरेशन अत्याधुनिक दूरबीन विधि से किए जाते हैं जिन की प्रशंसा मुजफ्फरनगर सहित कई जनपदों में हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: