थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त, 02 शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण, आदि बरामद

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त, 02 शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण, आदि बरामद

रिपोर्ट, ब्यूरो रिपोर्ट
बुलंदशहर।  रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नई तहसील के पास काशीराम आवास योजना में बने एक फ्लैट से 02 अभियुक्तों को अवैध शस्त्र, कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 300/2023 धारा 3/5/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1. ललित पुत्र रविकरण निवासी ग्राम मदनपुर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
2. अमरपाल पुत्र रोशन सिंह निवासी ग्राम ग्यासपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
*बरामदगी-*
1- 09 तमंचे 315 बोर
2- 02 तमंचे अद्धबने 315 बोर
3- 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
4- 01 खोखा कारतूस 32 बोर
5- अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 04 नाल लोहा 315 बोर, 05 नाल लोहा 32 बोर, 01 ड्रिल मशीन, 01 वैल्डिंग मशीन, 07 ड्रिल मशीन के बर्मा, 65 प्लेट, 13 स्प्रिंग, 15 फायरिंग पिन के गोल गुटके, 20 फायरिंग पिन के चोकोर गुटके, 30 रिपिट के सरिया, 29 रिपिट की कमानी, 01 छैनी, 01 हथौड़ी, 01 संडासी, 01 प्लास, 01 पेंचकस, 06 रेती आदि।
*अभियुक्त ललित का आपराधिक इतिहास -*
1. मुअसं- 237/22 धारा 147/148/149/323/325/336/452/504/506 भादवि व 3(1)(घ), 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
2. मुअसं- 314/22 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
3. मुअसं- 315/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
4. मुअसं- 300/2023 धारा 3/5/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ।
*अभियुक्त अमरपाल का आपराधिक इतिहास -*
1. मुअसं- 166/06 धारा 27 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
2. मुअसं- 735/18 धारा 323/452 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
3. मुअसं- 275/19 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
4. मुअसं- 300/2023 धारा 3/5/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा तमंचे तैयार कर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आस-पास के क्षेत्रों में बेच देते है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. श्री संजीव कुमार शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली नगर
2. निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, व0उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह, उ0नि0 परवेज चौधरी, उ0नि0 अजयपाल सिंह
3. है0का0 कपिल कुमार, है0का0 अभिषेक कुमार, है0का0 विदित कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: