
गरीब की ईद पर जरूरत के सामान की व्यवस्था करना जरूरी ,गरीबो की मदद करना हर इंसान का फर्ज है:- अनवारुल हक़
शमीम अहमद
नगीना। विश्व मानवाधिकार परिषद की तरफ से नगीना में गरीब परिवारों को ईद किट वितरित की गई
मुख्य अतिथि विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना अनवारुल हक ने कहा कि जो लोग सिर्फ अपने लिए जीते हैं उनका जीना कोई जीना नहीं होता
जिंदगी का मकसद है औरों के लिए जीना
जो लोग हमेशा सिर्फ अपनी खुशी तलाशते हैं और कभी लाचार मजबूर लोगों की मदद नहीं करते याद रखें उनको कभी दिल कि खुशी नसीब नहीं होती
हम लोग अपने स्तर से देश परदेश में सभी धर्म जाति के लोगों की मदद करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं विशेष तौर पर निर्दोष कैदियों और उनके परिवारों की मदद करना हमारा कर्तव्य है और आखरी सांस तक मदद करने का सिलसिला जारी रखेंगे
राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक मोहम्मद तहसीम ने कहा कि पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब और जिनके परिवार के लोग जेलों में बंद हैं उनकी मदद की गई और आगे भी करते रहेंगे
हम सबको चाहिए कि एक दूसरे की परेशानी दुख दर्द में जरूर काम आएं यही विश्व मानवाधिकार परिवार का लक्ष्य है
विश्व मानवधिकार परिषद जिला अध्यक्ष ज़ीशान नजीबाबादी ने कहा कि जिनसे ऊपरवाला किसी की मदद करा दे
अमीर होना कोई बड़ी बात नहीं
हकीकत में अमीर वह है जो किसी की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाए उन्होंने बताया कि हम अन्य स्थानों पर भी गरीब मजबूर लोगों को घर-घर तक किट पहुंचाने का काम कर रहे हैं
इस मौके पर जिला महासचिव आरटीआई सेल आदिल इरफान
तहसील प्रभारी मोहम्मद राशिद
हकीम ताहिर हुसैन नरेंद्र कुमार
मोहम्मद सुफियान सुलेमान ठेकेदार, राहुल चौधरी,मोहम्मद आसिफ मलिक,अनस नोमानी, मोहम्मद दानिश मोहम्मद शाहबाज़, मोहम्मद इकराम कासमी, जहीर उर्फ सोनू,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे