
अफजलगढ़ में धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़।श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में नगर के बड़ा शिवमंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे नगर मे शोभायात्रा निकाली गई।
गुरूवार की सुबह नगर के शिवमंदिर में हनुमान जी को चोला अर्पित किया गया।इसके पश्चात बैंडबाजे के साथ हनुमान जी की शोभायात्रा बड़ा शिवमंदिर से प्रारंभ होकर पीएनबी मार्ग होती हुई चौक बाजार, हौली चौक, किला चिरंजीलाल, गौहरअली खां होते हुए वापस शिवमंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस दौरान शोभायात्रा में गणेश जी,राधा कृष्ण, वीर बजरंगबली व राम दरबार की झांकी शोभायमान थी।भजनो से वातावरण भक्तिमय रहा।
मार्ग में अखिल वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने फूलवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। अनेक स्थानों पर स्वागत व जल वितरित किया गया।
इसके पश्चात 51 किलो लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण कर भंडारे का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद व भंडारा ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर बालाजी समिती के अतुल जैन, अशोक अग्रवाल, राहुल पाठक, अमन अरोरा, संजय जोशी व संदीप माहेश्वरी, संजय लोहिया, मुकेश शर्मा, लव अग्रवाल, महेश शर्मा , आकाश अग्रवाल व सनी गुप्ता आदि सहित अनेक लोगो का सहयोग रहा। सुरक्षा की दृष्टि से एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ भरतकुमार सोनकर व कोतवाल मनोज कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।