
अफजलगढ़ स्टेयरिंग फेल होने से डिवाईडर पर चढ़ी अनियंत्रित बस
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़।नेशनल हाईवे गांव भूतपुरी के समीप रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की बस में सवार किसी यात्री को चोट नही है। ओर बड़ा हादसा होते होते बचा।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह लोनी डिपो की रोडवेज बस कालागढ़ से दिल्ली के लिए जा रही थी जब बस धामपुर मार्ग भूतपुरी गांव के समीप पहुंची अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया ओर बस अनियंत्रित होकर डिवाईडर पर चढ़ गई।
दुर्घटना में मार्ग की रेलिंग व खम्भा सहित बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस समय बस में चालक परिचालक के अलावा 7 सवारी मौजूद थी।जिसमें बस चालक मामूली रूप से चोटिल हो गया किसी अन्य को कोई चोट नही पहुंची । गनीमत रही कि इस दौरान उधर से कोई अन्य वाहन नही गुजर रहा था वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।एक बड़ा हादसा होने से बच गया।