
पेपर मिल कर्मचारी का शव मिलने से मचा हड़कंप
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
मेरठ। सरधना क्षेत्र में पेपर मिल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के कर्मचारी का मंगलवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई मृतक की पहचान अटेरना के रहने वाले 20 वर्षीय तोमेश के रूप में हुई मृतक तोमेश का फैक्ट्री के पास सब पड़ा मिला। सूचना पर दर्जन भर महिलाओं के साथ परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया मृतक के पिता राजेश वह ग्रामीणों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है शरीर के किसी अन्य हिस्से में चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन सर को बुरी तरह से कुचल दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है, वहीं परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।