खेत से चारा काटने गये लोगो को दिखा गुलदार, भाग कर बचाई जान
रिपोर्ट, अगम जैन एनआईटी
अफजलगढ़। गांव भज्जावाला निवासी खेत से चारा काटने गए दो लोगो के गुलदार को देखकर उनके होश उड़ गये।ग्रामीणो ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।ग्रामीणों में गुलदार का भय है उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
गांव निवासी बृहमपाल सिंह व उसका पुत्र मनी अलियारपुर जंगल स्थित अपने खेत से चारा लाने के लिए गए थे।जैसे ही वह चारा काटने लगे अचानक उन्हें पास में एक गुलदार दिखाई दिया ।गुलदार को देखते ही दोनो के होश उड़ गये।गुलदार देखते ही दोनो ने वहां से दौड़ लगा दी।ग्रामीण बृहमपाल सिंह, मनी सिंह, छोटे सिंह, रेशू, संजय, हरीओम, रवि तथा ऋषिपाल आदि का कहना है कि गुलदार जंगल व खेतो पर मंडरा रहे है।ग्रामीणों खेतो पर जाने से घबरा रहे है ग्रामीणों में गुलदार का भय व्याप्त है ।ग्रामीणों का कहना है कि इस सम्बन्ध में कई बार वन विभाग के अधिकारियो से कहा किन्तु सुनवाई व समस्या न होने से वन विभाग के प्रति रोष व गुलदारका भय व्याप्त है उन्होनें वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।वही वन दरोगा जगत राणा का कहना है कि टीम भेजकर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा।