
पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति को बीच बाजार में पीटा
रिपोर्ट, एनआईटी ब्यूरो
जालौन कोंच पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर बीच बाजार में पति की पिटाई कर दी मारपीट में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुरा मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र का है कालिया गांव निवासी राहुल सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एक लाख रुपये की मांग कर रही थी। इससे पहले भी वह कई बार अपनी पत्नी को पैसे दे चुका था। इस बार मना करने पर पत्नी ने कोंच कोतवाली में प्रताड़ना की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में उसका चालान कर दिया था। 18 मार्च को राहुल सिंह किसी काम से कोच में गए थे इसी बीच वहां पहले से मौजूद राहुल की पत्नी व राम मोहन व प्रमोद ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना में युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद जब पीड़ित मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि शांति भंग करने के आरोप में उसके पिता और उसके साथियों पर कार्रवाई की वही जिसके बाद पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी को शिकायती पत्र सौंपकर मामले की शिकायत की है