
लकड़ी माफियाओं ने शीशम के हरे पेड़ों को काटा
अगम जैन अफजलगढ़
अफजलगढ़। के ग्राम मुरलीवाला के ग्रामीणो ने मुरलीवाला से लड्डू वाला रामगंगा नदी के तटबंध के आसपास शीशम के हरे पेड़ों का अवैध रूप से लकड़ी माफियाओ पर काटने व तस्करी करने का आरोप लगाया।
ग्रामीणो का कहना है कि इस प्रकार पेड़ो के कटान से पर्यावरण एवं जंगली जीव जंतुओं को भारी हानि हो रही है तथा साथ ही रामगंगा नदी में आने वाले तेज बहाव के कारण या बरसात में तटबंध का कटाव होने से भविष्य में आस-पास के गांव में बाढ़ की आशंका उत्पन्न हो रही है l लकड़ी माफिया इससे पहले भी कई दिनों से लगातार मोटे पेड़ भारी संख्या में काट कर ले गए ।ग्रामीणो का कहना है कि वन विभाग व राजस्व विभाग को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
शिवसेना जिला प्रमुख संजय राणा .बलराम राठी .मदन राणा .बदन सिंह नैन .विनोद नयन. मनवीर यादव .आदर्श .लवली. अतर सिंह. वीरेंद्र कुमार. शिवम शर्मा. आदि ने रोष प्रकट करते हुए वन विभाग के अधिकारियों से पेड़ो के कटान पर रोक लगाने तथा आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।