
अंग्रेजी शराब की चार पेटी के साथ एक को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
अफजलगढ़। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कासमपुरगढ़ी पुक्खेवाला मार्ग एक आरोपी को अंग्रेजी शराब की चार पेटी ले जाते धर दबोचा ।पुलिस ने शराब व कार जब्तकर आरोपी के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।
पुलिस थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी रोकने के अभियान के अंतर्गत आबकारी पुलिस के साथ कासमपुरगढ़ी पुक्खेवाला मार्ग पर चैकिंग कर रही थी। पुलिस टीम को मुखबिर से एक व्यक्ति के कार में अंग्रेजी शराब ले जाने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने आल्टो कार सवार रेहड़ थाने के गांव पुक्खेवाला निवासी अजीत कुमार पुत्र इमरत सिंह को रोका ओर कार की तलाशी ली।तलाशी लेने पर कार से
अंग्रेजी शराब मैक्सवेल की 4 पेटी बोतल बरामद की।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब व कार जब्त कर उसके विरूद्ध सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। टीम में टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक आशीष तोमर, हैड कांस्टेबल प्रशान्त, सिपाही नितिन,रवि मलिक व आबकारी टीम के अभय पिलानिया,राहुल आदि मौजूद रहे।