
पत्रकारों ने गंगा जमुनी तहजीब बनाये रखने व गले मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी


रिपोर्ट, शमीम अहमद संपादक न्यूज़ इण्डिया टुडे
अफजलगढ़। होली पर्व के अवसर पर अफजलगढ़ प्रेस क्लब (रजि०) के कार्यालय पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा जमुनी तहजीब कायम रखने और साम्प्रदायिक एकता कायम रखने के लिए एक दूसरे को गुलाल का तिलक व गले मिलकर होली की बधाई दी। मंगलवार को अफजलगढ़ प्रेस क्लब (रजि०) के कार्यालय पर आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान जमकर पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल का तिलक लगाया ओर एक दूसरे के गले लगकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सुनील कुमार धस्माना ने सभी उपस्थित पत्रकारों को होली व शब ए बराअत की बधाई देते हुए कहा कि हमें सभी त्योहार एक दूसरे के साथ मिलकर भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने चाहिए ओर भविष्य में भी हमें ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए जिससे आपस में वैमनस्य खत्म होकर भाईचारा बढ़ सके। इस दौरान पत्रकार मस्ती में झुमते नजर आए ओर कुछ ने अपने अंदाज में गीत व गजल सहित सुनाए ओर चुटकुलो से आपस में मनोरंजन किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील धस्माना व संचालन महासचिव शुऐब कुरैशी ने किया। इस अवसर पर सुनील कुमार के अलावा शुऐब कुरैशी, सन्नी अग्रवाल,विनय भार्गव, अर्जुन चौहान,रविदत्त शर्मा, नौशाद अहमद,अजमल खान,विपिन यादव,सलमान सैफी,साजिद अंसारी,मतलूब अंसारी तथा बसंत कुमार आदि उपस्थित रहे।