
होली का त्यौहार होने के बाद भी लगाया गया नि:शुल्क चिकित्सा कैंप, 200 मरीजों का किया परीक्षण दी नि:शुल्क दवाइयां: आदित्य अग्रवाल
रिपोर्ट, शमीम अहमद
धामपुर। बता दे कि होली का पर्व होने के बाद भी दमयंती देवी प्ररेणा संस्थान लोगो को अपनी सेवा देना नही भुला और प्रत्येक गुरुवार को लगने वाले निःशुल्क चिकित्सा केम्प को लगा कर लोगो का परीक्षण कर इन्हें दवाइयां दी गई। डॉ आदित्य अग्रवाल एमबीबीएस ने बताया कि सेवा भारती के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा बाल्मीकि बस्ती में बाल्मीकि धर्मशाला में लगाया गया। जिसमे मुख्य सहयोग आशीष पवार अमित व संजीव का रहा। शिविर का उद्घाटन उदय राज व पूर्व आचार्य रामचंद्र सिंह व अशोक गोयल गुरु जी महा
राज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । शिविर में डॉ आदित्य अग्रवाल सर्जन व डॉक्टर अनिल दास फिजीशियन द्वारा लगभग 200 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया ।तथा 3 दिन की दवाई नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई ।सेवा भारती की तरफ से आलोक अग्रवाल श्रीमती पूनम सिसोदिया मीनू चौहान आदि उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने में प्रमिला संकेत इरफान साहिल सतीश वर्मा जोगिंदर सिंह आदि का पूरा सहयोग रहा।