
अंशिका भारद्वाज ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में 109 अंक प्राप्त किए
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
धामपुर । थाना क्षेत्र के गांव चकरपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा एवं शिक्षिका श्रीमती बबीता रानी की पुत्री कुमारी अंशिका भारद्वाज ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 में संपन्न हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण किया है । कुमारी अंशिका भारद्वाज ने बताया कि सामान्य श्रेणी में 150 अंकों में से 109 अंक प्राप्त किए हैं। अंशिका भारद्वाज की मेहनत के परिणाम आने पर परिजनों एवं शिक्षकों में खुशी की लहर है। अंशिका भारद्वाज के दादाजी श्री भारत भूषण शर्मा दादी जी श्रीमती सरोज वाला चाचा अतुल कुमार सुनील कुमार सुशील कुमार राजीव कुमार पंकज शर्मा सीता रानी अनीता लक्ष्मी मोनिका एवं भाई जगन्नाथ राममूर्ति कृष्णमूर्ति लड्डू प्रसाद गोरी मोनिका आदि ने बधाई दी उधर वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार दक्ष राहुल श्याम शमीम अहमद संपादक अनिल कश्यप मनोज कात्यान बंधन शर्मा राकेश कुमार अशोक कुमार मुनीश उपाध्याय शहवाज गौरव वर्मा लोकेन्द्र सिंह चौहान आदि मीडिया कर्मियों ने भी अंशिका भारद्वाज को बधाई दी और श्री सदगुरुदेव भगवान से बेटी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की है।