दमयंती देवी नर्सिंग होम धामपुर में होली मिलन का आयोजन किया,गुप्ता जी की बेटी स्टार किड बनी
रिपोर्ट, शमीम अहमदद
धामपुर। एआईवीएफ के बैनर तले दमयंती देवी नर्सिंग होम धामपुर पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समाज के सभी वर्गों की महिलाओं ने सामूहिक रुप से फूलों की होली और गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया । डॉ मोनिका अग्रवाल प्रियंका अग्रवाल ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ,कविता चौहान ,अंजू चौहान, सुनीता नंदा, सरस्वती कौशिक जी ,प्रिया अग्रवाल , ऐश्वर्या चौधरी डॉ प्रीति विश्नोई शिवानी अग्रवाल नेहा गुप्ता भारती रस्तोगी श्रुति जैन नीलम अग्रवाल सलोनी अग्रवाल नैंसी अग्रवाल आदि महिलाएं उपस्थित रहे।डॉ प्रीति विश्नोई को जिला मंत्री का पदभार ग्रहण कराया गया ।डॉ प्रीति बिश्नोई होली क्वीन भी बनी।राशि गुप्ता जी की बेटी स्टार किड बनी।