
दमयंती देवी प्ररेणा संस्थान द्वारा निःशुल्क चिकित्सा केम्प में 200 से अधिक मरीजो का परीक्षण मर दवाइया दी
रिपोर्ट, शमीम अहमद
धामपुर। डॉ आदित्य अग्रवाल ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से अधिक दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। अनेक स्थानों पर निशुल्क चिकित्सक एवं लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य क
र रहे हैं जिसके लोगों ने काफी प्रशंसा की है। उसी क्रम में आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सेवा भारती के सहयोग से संस्थान द्वारा पुराने धामपुर में महेश राणा के भवन पर उनके सहयोग से लगाया गया। आज का शिविर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित किशोरी लाल शर्मा जी व स्वर्गीय बनारसीदास मित्तल को समर्पित रहा ।दोनों ही महान आत्माओं के परिवारजनों सत्येंद्र आर्य आलोक आर्य राजेश मित्तल मुकेश मित्तल व दिनेश चंद्र नवीन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में सर्जन डॉक्टर आदित्य अग्रवाल व फिजिशियन डॉक्टर अनिल दास ने लगभग 200 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया तथा 3 दिन की दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई । शिविर को सफल बनाने में सतीश चंद्र वर्मा गौरव चौहान मोहित कुमार डॉ साहिल आदि का योगदान सराहनीय रहा।