
तीन किसानो का 12 बिघा गन्ना जल कर हुआ राख
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़। गांव सुआवाला में पड़ोसी किसान के मुंढा फूंकते समय तीन किसानो का 12 बिघा गन्ना जल गया पीड़ितो ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
गांव सुआवाला निवासी अनिल कुमार संजय कुमार पुत्रगण प्रेम सिंह ने दर्ज़ कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका सुआवाला में गन्ने का खेत है उनका पड़ोसी अपने खेत मे मूंढा जला रहा था।इसी दौरान उनके गन्ने के खेत में आग लग गई।ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। किन्तु जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक हजारों रूपये का गन्ना जल गया।पीड़ितो ने आरोपी व्यक्ति को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर सौपकर कार्रवाई की मांग की है।कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने घटना की जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।