
जनपद बिजनौर में होली के पर्व पर एकदशी का जुलूस निकाला
रिपोर्ट, अगम जैन
बिजनौर/ अफजलगढ़। होली के पर्व पर एकदशी का जुलूस निकाला गया जिसमे हुलियारे जमकर थिरके।शंकर पार्वती व राधा कृष्ण की झांकियों ने दर्शको का मनमोह लिया।
नगर में हर साल की भांति इस साल भी होली पर एकदशी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में कलाकारो ने शंकर पार्वती व राधा कृष्ण के रूप में जमकर होली के गीतो पर नृत्य किया।सुन्दर नृत्य से कलाकारो ने दर्शको का मनमोह लिया।रंग के दौरान हुलियारे एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए चल रहे थे। वही डीजे की थाप पर हुलियारे जमकर नाचे वही हुलियारे रंग के दौरान यज्ञ में आहुति देते हुए चल रहे थे। जुलुस चिरंजीलाल से प्रारंभ होकर हौली चौक मुन बाजार होता हुआ शिव मंदिर पहुंचा वहां से मौहल्ला गौहरअली खां होता होआ हुआ चिरंजीलाल पहुंच कर सम्पन्न हुआ।इस मौके पर अमित गुप्ता, सुशील रस्तोगी, नीरव रस्तोगी, सतीश कम्बोज, संदीप माहेश्वरी, अतुल जैन, संजय जोशी, अजय कौशिक आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।