
सड़क हादसें में तीन घायल, गौवंश की मौत
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़ । सड़क हादसें में तीन घायल, गौवंश की मौत।सड़क पर घूम रहें निराश्रित गौवंश से टकराकर तीन बाइक सवार युवक घायल हो गये। टक्कर लगने से गौवंश की भी मौत हो गयी। घायलों को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद पीएचसी में भर्ती कराया।
रेहड़ थाना क्षेत्र के गाँव राजनगर निवासी वीरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह पुत्रगण बुद्ध सिंह व सोनू पुत्र राम सिंह बुधवार की देर शाम बाइक से कल्लूवाला की ओर से घर वापस लौट रहें। बादीगढ़ कल्लूवाला मार्ग पर गाँव जयसिंहजोत के निकट बाइक सड़क पर घूम रहें निराश्रित गौवंश से टकरा गई। हादसे में तीनो बाइक सवार घायल हो गये और हादसे में गौवंश की भी मौत हो गयी।घायलों को लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर घायल बाइक चालक वीरेन्द्र सिंह को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।