जिन भट्टा स्वामियों द्वारा विनियमन शु:ल्क जमा नही करने वाले भट्टो पर की जाएगी कार्यवाही: एडीएम

जिन भट्टा स्वामियों द्वारा विनियमन शु:ल्क जमा नही करने वाले भट्टो पर की जाएगी कार्यवाही: एडीएम

बिजनौर में 327 ईट भटटे है संचालित, पुलिस को दिये जांच के आदेश

रिपोर्ट, शमीम अहमद
बिजनौर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/ प्रभारी अधिकारी (खनिज) ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय अभिलेखानुसार व वाणिज्य कर से प्राप्त ईंट भटटा सूचीनुसार जनपद बिजनौर में लगभग 327 ईट भटटे संचालित / स्थापित है, जिसमें से कार्यालय अभिलेखानुसार 204 ईट भटटा स्वामियों द्वारा विशेष सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म अनुभाग, उ०प्र० शासन लखनऊ के शासनादेश दिनांक 02 नवंबर, 2022 के अनुपालन में ईट भटटा सत्र 2022-23 (01 अक्टूबर, 2022 से 30 सितम्बर, 2023 तक) का विनियमन शुल्क जमा कर दिया गया है। अवशेष 123 ईट भटटा स्वामियों में से तहसील बिजनौर में 22, तहसील धामपुर में 38, तहसील चांदपुर में 38, तहसील नजीबाबाद में 16 व तहसील नगीना में 09 ईट भटटा स्वामी द्वारा विनियमन शुल्क की धनराशि को राजकीय कोष में जमा कर – जमा के चालान कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराये गये हैं, साथ ही जन समुदाय के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि जनपद के ईट भटटा स्वामियो द्वारा विनियमन शुल्क की धनराशि जमा किये बिना ईट भट्टो का संचालन (ईट पथेर / फुकाई) का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार,
समस्त क्षेत्राधिकारी (पुलिस),समस्त थानाध्यक्ष जनपद बिजनौर को निर्देशित किया है कि उक्त ईट भटटों की आप अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ईट भट्टों का स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करे कि सम्बन्धित ईट भटटा स्वामी द्वारा बिना विनियमन शुल्क जमा किये बिना ईट भटटे का संचालन (ईट पथेर / फुकाई) का कार्य न किया जाए। स्थलीय निरीक्षण के दौरान यदि किसी ईट भटटे स्वामी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 की ईट भटटा के विनियमन शुल्क की धनराशि जमा किये बिना अपने ईट भटटे का संचालन (ईट पथेर / फुकाई) का कार्य किया जाना पाया जाता है, तो उक्त ईट भटटे का संचालन कार्य तत्काल बन्द कराते हुए सम्बन्धित ईट भटटा के स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अपनी स्पष्ट आख्या संस्तुति सहित इस कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। ताकि प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: