
राजा अंसारी ने किया मेडिकल स्टोर का उद्घाटन
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
नहटौर। चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी एवं प्रधान फरमान अंसारी ने लाइफ लाइन मेडिकोज का फीता काटकर उदघाटन किया।
बुधवार को धामपुर मार्ग स्थित मौहल्ला नौधा में लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर का उदघाटन करने के बाद निवर्तमान चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी ने कहा कि नगर में एक अच्छे मेडिकल स्टोर की आवश्यकता थी जो अब सुहेल अहमद ने पूरी कर दी है। अब नगरवासियों को ओरिजनल एवं सस्ती दवाइयां लेने नगर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल स्वामी सुहेल अहमद ने बताया कि उनके मेडिकल पर अंग्रेजी, यूनानी, आयुर्वेदिक सहित पशुओं की दवाइयां उचित मूल्य पर दी जाएगी। इस मौके पर चंदन फरीदी, विशाल, शब्बू मंसूरी, शराफत अली अंसारी, शौकत अंसारी, बिलाल, महेश कुमार, डॉ.दानिश, मौ.फैसल, इमरान आदि मौजूद रहे।