
चांदपुर उपजिलाधिकारी औरआबकारी टीम ने शराब कि दुकानो पर छापे मारे
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
चांदपुर। त्योहारो के मद्देनजर उपजिलाधिकारी रितू रानी व आबकारी विभाग कि टीम ने शहर मे चल रही अंग्रेजी और देशी शराब कि दुकानो का करके उन्हें हिदायत दी कि कोई भी ।शराब का दुकानदार होली के त्यौहार को देखते हुए ।किसी ग्राहक को एक पेटी शराब नहीं देगा केवल रिटेल में ही शराब बेचेगा उन्होंने शहर कि सभी दुकानो को चैक किया जिसमें उन्होंने सब कुछ सही पाया चान्दपुर उपजिलाधिकारी रितू रानी ने त्यौहार के मौके पर सभी स्कूलों ।शराब की दुकानोंऔर शहर में गश्त करते हुए सभी को सूचित कर दियाऔर शहर में सभी विभागीय अधिकारियों को सचेत करते हुए होली और शब-ए-बरात और दोनो त्यौहारो को शांति पूर्वक मनाने कि जनता से अपील कि है।