
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई शांति समिति की बैठक
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
नगीना मंगलवार कि शाम को थाना प्रांगण मे शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर के जिम्मेदार लोगो के साथ बैठक का आयोजन किया गयाजिसमें सभी धर्मो के लोग मौजूद रहे!
आगामी होली व शबेरात को लेकर बैठक मे अहम ज़ोर दिया गया बैठक मे शहर के गणमान्य लोगो ने प्रशासन को पुण विश्वास दिलाया के यहां कि गंगा जमनी कि जो मिसाल दी जाती है हम पुण विश्वास दिलाते हैं के यहां का होली का जलूस बहुत ही शांति प्राए के साथ हिंदू मुस्लिम एक साथ होकर निकालेंगे व शहर मे कोई भी अप्रिय घटना घटित नही होने देंगे! इस मौके पर शहर इमाम मुफ्ती अवैस अकरम बड़ा मंदिर मुक्तेशवर नाथ के पुजारी विपिन चंद त्रिपाठी निवर्तमान चेयरपर्सन पुत्र शाहनवाज़ खलील क़ाज़ी शन्नू बाबू लाठी वाले चौधरी दिग्विजय सानू मित्तल रोहित रवि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कय्यूम राईन सभासद गोपाल शर्मा सभासद सिद्दीख मुल्तानी बदर मुनीम बड़ा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष साहू सलिल अग्रवाल काष्ठ कला उद्योमी जुल्फेखार आलम मुफ्ती नबील अकमल शमसी डॉ मुअज़्ज़म सभासद मुअज़्ज़म रियाज़ी आदि लोग मौजूद रहे
बैठक
एसपी ग्रामीण कि अध्यक्षता मे हुइ बैठक का संचालन राजकुमार उर्फ राजू विशनोई द्वारा किया गया बैठक में एसडीएम शैलेंद्र कुमार क्षेत्र आधिकारी संग्राम सिंह थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ एसआई कुलदीप राणा
एसआई अशोक कुमार
एसआई संजय त्यागी
एसआई राजकुमार नैन व समस्त पुलिस बल मौजूद रहा